बाजार में बिना मास्क पहने बाजार पहुंचने वालों का रात में भी होगा कोराना टेस्ट, संक्रमित होने पर भेजा जायेगा कोविड अस्पताल

153

बिना मास्क के बाजार आये दो लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद पॉजिटिव पाये जाने के बाद जलपाईगुड़ी में आतंक फैल गया। जलपाईगुड़ी में दिन कुछ दिनो से बिना मास्क के बाहर निकले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। सोमवार रात को जलपाईगुड़ी के भीड़भाड़ वाले इलाके के एक‌शॉपिंग मॉल के सामने कोरोना टेस्ट क काम शुरू किया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों संग कोतवाली थाना की पुलिस को लेकर जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक सुदीप पाल, पालिका प्रशासनिक बोर्ड की चेयरपर्सन पापिया पाल, वाइस चेयरमैन सैकत चटर्जी, संदीप महतो सहित अन्य उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 50 बिना मास्क पहने बाहर निकले लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया। जिसमें दो पॉजिटिव मिले। जिसमें से एक को सीधे जलपाईगुड़ी अस्पताल और एक को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया।

चेयरपर्सन पापिया पाल ने बताया कि बिना मास्क के आये लोगों से कोरोना फ़ैल रहा है कि नहीं, इसलिए बिना मास्क के आये लोगों का कोरोना परीक्षण हो रहा है और जिन्हें हल्के लक्षण रहते हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। और जिनमें गंभीर लक्षण होते हैं, उन्हें अस्पताल भेज दिया जाता है।