खेतों में चूहे के आतंक से हैं परेशान, बर्बाद कर रहे हैं की फसल

83

चूहे खेतों मे लगाये गए आलू को नष्ट कर रहे हैं, आलू के पौधों को काट रहे हैं और नये उगे आलू को बिलों में छुपा रहे हैं। इसी किसान काफी परेशान और उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या करें। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के प्रसन्नानगर मोहल्ले के किसान किशोर कुमार बारुरी ने कहा कि इस साल मैंने अपनी दो बीघे जमीन पर ज्योति आलू की खेती की है। लेकिन आलू पूरी तरह परिपक्व होने से पहले ही चूहों का अत्याचार शुरू हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ चूहे आलू के पेड़ों को काट रहे हैं तो दूसरी तरफ जमीन के नीचे जो आलू हो रहा है उसको भी बिल बनाकर छुपा रहे हैं। इसलिए हम काफी परेशान हो गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम चूहों पर इसी तरह अत्याचार करते रहे तो हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा।