माल नदी में विसर्जन के दौरान हुए हादसे की होगी उच्च स्तरीय जाँच: डीएम 

106

जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बोस ने मालबाजार में माल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि माल नदी पर कोई बांध नहीं बनाया गया है। उस नदी में पानी कम रहता है, इसलिए मूर्ति के सुव्यवस्थित विसर्जन के लिए लिए वहा चैनल (नाला) काटा  गया था। साथ ही उन्होंने कहा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर जो भी शिकायतें मिल रही है उनकी जांच के लिए नदी विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों की भी प्रशंसा की जो हादसे के वक्त जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद की। गौरतलब है कि विजय दशमी की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान माल नहीं में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गया जबकि कई घायल हो गए।