उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर दोलांचन नदी में प्रशासन की निगरानी के अभाव में रेत की चोरी

68

उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर दोलांचन नदी में दिन दहाड़े प्रशासन के नाक के नीचे से धरल्ले से रेत की चोरी चल रही है। इसके कारण नदी का वास्तु तंत्र एक प्रकार से क्षतीग्रस्त हो रहा है। घटना से स्थानीय लोग भी काफी परेशान है। वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह से रेत की चोरी से इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है तो वहीं सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की इस दिशा में कोई निगरानी नहीं है। बुधवार को इलाके में मीडिया वालों का कैमरा देखते ही बालु माफिया वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधी सबकुछ जानकर भी मूक दर्शक बने हुए हैं।