बांगड़ी नदीका जल स्तर बढ़ा, सड़क के ऊपर से बह रहा है नदी का पानी, इलाके में यातायात हुआ बंद

80

उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। मदारीहाट ब्लॉक के जामताला के पास बांगरी नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि नदी का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। परिणामस्वरूप संचार पूरी तरह से बंद हो गया है। यातायात बंद होने से मदारीहाट, टोटोपाड़ा, बल्लालगुंडी, हंता पाड़ा समेत विस्तृत इलाके कट गए है। सड़क के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है इससे आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। आम लोगों को यातायात को लेकर भारी और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को डर सता रहा है कि इसी प्रकार से बारिश होती रही तो पूरे इलाके में बाढ़ आ सकती है।