मूसलाधार बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से भाई-बहन की दर्दनाक हो गयी, इस घटना से पाघालुपाड़ा इलाके शोक की लहार छा गयी है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के जलपाईगुड़ी जिला राजगंज ब्लॉक के भोरेर आलो थाना अंतर्गत पाघालुपाड़ा (साहूडांगी) इलाके में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेज बारिश के चलते एक घर की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही थी। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अचानक एक कच्चे मकान की दीवार गिर पड़ी। मलबे के नीचे दबकर दो मासूम बच्चे 3 साल की मधुमिता मोहंती और डेढ़ साल का देबायन मोहंती की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को तत्काल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। भोरेर आलो थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन से मदद की मांग की जा रही है।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जर्जर मकानों और कमजोर संरचनाओं को लेकर तत्काल कदम उठाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
