सिलीगुड़ी शहर में चोरी और छिनतई की घटनाओं को लेकर फिलहाल माहौल गर्म है। इसी बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आशिघर चौकी (फांड़ी) की एंटी क्राइम विंग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार चोरों ने घर या दुकान को नहीं, बल्कि एक मंदिर को निशाना बनाया। यह चोरी चोर ने अपने ही मोहल्ले में की थी।
आशिघर फांड़ी की एंटी क्राइम विंग की पुलिस ने आधी रात को छापेमारी कर आरोपी चोर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम रंजन दास उर्फ भूलन है, जो पूर्व चयनपाड़ा इलाके का ही निवासी है। जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर की रात को पूर्व चयनपाड़ा के एक शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। आरोपी ने रात के अंधेरे में मंदिर का कलश (शिखर) चोरी कर लिया और भाग गया।
चोरी की गई सभी सामग्री उसने अपने घर में छिपा रखी थी।14 दिसंबर को घटना सामने आने पर मंदिर प्रबंधन ने आशिघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जांच में जुटी पुलिस को 24 घंटे के भीतर सफलता मिली। पुलिस ने रंजन को धर दबोचा। उससे पूछताछ के बाद उसके घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
