लेकटाउन में मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) थाना अंतर्गत लेकटाउन इलाके में एक मोबाइल दुकान में हुई भीषण चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 14 से 15 लाख रुपये के कीमती मोबाइल फोन और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।यह घटना शहर के 33 नंबर वार्ड स्थित एक नामी मोबाइल शोरूम में सोमवार की देर रात घटी। दुकान के मालिक अभिषेक मोदक के अनुसार, चोरों ने दुकान के भीतर रखे नामी ब्रांडों के महंगे स्मार्टफोन और कैश बॉक्स में रखी नकदी चोरी कर ली है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल नुकसान 15 लाख रुपये के आसपास है।घटना का पता आज सुबह तब चला जब दुकान का कर्मचारी विजय दास काम पर पहुँचा। उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। विजय ने तुरंत इसकी सूचना मालिक को दी। दुकान के मालिक ने जब सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाला, तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे एक ही अपराधी का हाथ है।

इस बड़ी चोरी के बाद दुकान के मालिक गहरे सदमे में हैं। घटना की लिखित शिकायत न्यू जलपाईगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है। सूचना मिलते ही एनजेपी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी के साथ-साथ लेकटाउन मुख्य मार्ग (Main Road) पर लगे सभी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि अपराधी के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।

By Sonakshi Sarkar