जलपाईगुड़ी ज़िले में दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक ख़ांडबहाले उमेश गणपत के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने धूपगुड़ी शहर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि मंडप निर्माण कार्य प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहा है या नहीं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, अग्नि-निरोधक इंतज़ाम और ट्रैफिक कंट्रोल की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक के साथ इस निरीक्षण में मौजूद थे —
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समीर अहमद, धूपगुड़ी की एसडीओ पुष्पा डोलमा लेप्चा, एसडीपीओ गैलसन लेप्चा, धूपगुड़ी थाना प्रभारी, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, नगर प्रशासनिक बोर्ड के चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन समेत अन्य गणमान्य लोग। निरीक्षण के दौरान बड़े बजट की कई पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण से जुड़ी ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, इस अवसर पर कुछ पूजा समितियों को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान के चेक भी सौंपे गए। पुलिस और प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, ताकि लोग निर्भय होकर उत्सव में भाग ले सकें।
