जलपाईगुड़ी : दुर्घटना की चपेट में आने से स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, स्थानीय लोगों उसे बचाया और फायर ब्रिगेड की गाडी से धुपगुड़ी अस्पताल ले जाया गया।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे धुपगुड़ी महाकुमार विनय साहा मोर इलाके में घटी. स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूली छात्रा जब पढ़ने के लिए साइकिल से मगुरमारी से धुपगुड़ी आ रही थी तो वह टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और बांस लदी गाड़ी के बीच गिर गयी।
खबर मिलते ही धूपगुड़ी फायर ब्रिगेड पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को बचाया और धूपगुड़ी महकमा अस्पताल ले जाया गया। वहीं मैजिक गाड़ी को तो नहीं रोका जा सका, लेकिन बांस लदी गाड़ी को पुलिस थाने ले आयी है।