कोरोना की तीसरी लहर की आहट !

जलपाईगुड़ी में अज्ञात बुखार से 130 बच्चें बीमार,  अस्पताल  में चल रहा  इलाज , डीएम ने किया अस्पताल का दौराजलपाईगुड़ी, 13  सितंबर : कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना के बीच जलपाईगुड़ी में अज्ञात बुखार से 130 बच्चें बीमार हो गए।  इन सभी को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूत्रों से पता चला की रविवार को  अज्ञात बुखार से बीमार बच्चों की  संख्या 121 थी, जो सोमवार को बढ़कर 130 हो गयी।  वहीँ शहर में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या में लगातार  इजाफा हो रहा है। अस्पताल के आउटडोर में भी बीमार बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच बीमार बच्चों में से दो को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, उनकी हालत बहुत गंभीर बतायी जा रही है है। दूसरी ओर जलपाईगुड़ी  के डीएम मौमिता गोदारा बसु ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। डीएम ने अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड का दौरा कर बीमार बच्चों की माताओं से बात की. उन्होंने कहा  शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। वहीँ  बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है. अस्पताल में अतिरिक्त  40 बेड जोड़े गए हैं । डीएम  ने यह भी कहा कि अस्पताल में बीमार बच्चों के बेहतर इलाज के लिए पडरियोटिक केयर यूनिट  (बाल चिकित्सा विभाग ) शुरू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *