सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से बुधवार को 24 घंटे के बाजार बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान दुकानों पर दुकानदारों की मालिकाना हक की मांग को लेकर एक रैली निकाली जाएगी। विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर बताया गया है कि दुकानों की मालिकाना हक को लेकर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड की लंबी खींचतान के खिलाफ उनका यह आन्दोलन चल रहा है। इसके अंतर्गत आज 24 घंटे के बाजार बंद के साथ-साथ सिलीगुड़ी विधान मार्केट में सभी दुकानदार सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड की लंबी खींचतान के खिलाफ एक विशाल शांतिपूर्ण जन मार्च में शामिल होंगे। मार्च सुबह 11 बजे राधा गोविंद मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा किया।