(IPL 2021 in UAE) का दूसरा दौर 19 सितंबर से शुरू होने वाला है

आईपीएल का दूसरा दौर 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. उससे पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है. हर बार की तरह आईपीएल के बाकी बचे मैचों में एबी डीविलियर्स  पर सबकी नजर रहेगी. डीविलियर्स आरसीबी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और उनसे भारतीय फैन्स को भी काफी उम्मीदें रहती है. अब जब आईपीएल के दूसरे दौर का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है उससे पहले ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आऱसीबी के अभ्यास मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के गेंदबाजों को चुनौती दे दी है. आरसीबी की टीम ने अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया, जिसमें एबी ने तूफानी शतक जमा दिया है.

आरसीबी ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें डिविलियर्स चौके-छक्के की बरसात करते हुए शतक जमाने में सफल रहे हैं. हर्षल पटेल इलेवन और देवदत्त पडिक्कल इलेवन के बीच खेले गए इस मैच में डीविलियर्स उसी अंदाज में दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अभ्यास मैच में एबी हर्षल पटेल इलेवन की टीम का हिस्सा थे. 

डीविलियर्स ने केवल 46 गेंद पर 104 रन की पारी अभ्यास मैच में खेली, जिसमें 7 चौके औऱ 10 छक्के शामिल रहे. एबी ने 226.1 के स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी बल्लेबाजी की. एबी की धमाकेदार पारी के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने 43 गेंद पर 66 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

एबी और युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की पारी के दम पर हर्षल पटेल ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. हालांकि इस अभ्यास मैच को देवदत्त पडिक्कल की टीम जीतने में सफल रहे. देवदत्त इलेवन की ओर से केएस भारत (K. S. Bharat) ने 95 रन की पारी खेली. केएस भारत की पारी के दम पर पडिक्कल की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *