पुलिस प्रशासन के द्वारा चोरी और छिनतई की गई मोबाइलों को उनके मालिक का हाथ सौंप दिया

61

सिलीगुड़ी :- सिलीगुड़ी मे क्राइम की घटना लगातार बढ रहा है। आए दिन सिलीगुड़ी के कई इलाकों में चोरी छिनतई डकैती आदि विभिन्न घटनाओं की जानकारी मिल रही है सिलीगुड़ी के रास्ते में भी चलना अब सुरक्षित नहीं है घटनास्थल । हर दिन कई लोगों के मोबाइल फोन या तो छिनतई या फिर चोरी की घटनाये सामनेआते है। अधिकांश लोग अपनी चोरी या छिनतई के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के पास अपनी शिकायते करवाते है और कहीं उन्हें पाने की आशा छोड़ देते हैं जिसे पाने की उम्मीद मालिक को कम होती है। क्योंकि खोया हुए मोबाइल फोन को ढूंढना पुलिस के लिए सूखी घास में सुई ढूंढने जैसा होता है। फिर भी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह प्रमाण कर दिया है कि वह सूखी घास से सुई को भी ढूंढ कर बाहर निकाल सकते है।दरअसल, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने 29 लोगों के चोरी और छिनतई के मोबाइल फोन बरामद कर आज उसके मालिक को सौंप दिया है। इधर, मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई। जिसके बाद सभी ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। इस विषय पर प्रधान नगर थाना के आईसी बी डी सरकार ने कहा कि थाने में मोबाइल फोन छिनतई या फिर चोरी के कई शिकायत दर्ज थे। जिसे ढूँढ कर आज उसके मालिक को सौंप गए है।