भालू के खौफ में जी रहे हैं गांव के लोग

93

कालचीनी प्रखंड में एक बार फिर लोगों में भालू का खौफ देखा जा रहा है . वन विभाग ने पिछले तीन दिनों में लगातार दो दिन कालचीनी प्रखंड के लताबाड़ी  क्षेत्र से तीन भालुओं को पकड़ा . कालचीनी प्रखंड के उत्तर मेंदबाड़ी इलाके में सोमवार को फिर लोगों में  भालू का खौफ देखा गया. इलाके के रहने वाले सुखरंजन रवा ने बताया कि बीती रात एक बड़े आकर के  सुअर को भालू ने घसीट कर अपने साथ ले गया  । इधर वन वन कर्मियों ने आज सुबह से ही इलाके में भालू की तलाशी  की  लेकिन भालू नहीं मिला।