साइबर ठगी मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिदुल गिरफ्तार 

साइबर ठगी मामले में अंततः मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिदुल को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया हैं। मोहम्मद शाहिदुल पर लाखों रुपये  की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।मई 2024 में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत चट हाट इलाके में दो घरों में पुलिस ने छापेमारी की थी और कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और आम लोगों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद किए थे।

उस समय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी  शाहिदुल पिछले नौ महीनों से लापता था. वह नेपाल भाग गया था और वहीँ रह रहा था ।लेकिन घोषपुकुर से उसे  गिरफ्तार कर लिया गया है । इस धोखाधड़ी में अरबों  रुपए  की धनराशि शामिल थी, जिसका लेन-देन देश के भीतर और विदेश से किया जा रहा था।

गिरफ्तार मोहम्मद शाहिदुल और अनिल गोप को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। जांच के लिए 14 दिनों के लिए रिमांड का आवेदन पुलिस की ओर से  न्यायालय में दाखिल किया गया है।

By Sonakshi Sarkar