शहर के लोगों की समस्यायों को जानने के लिए मेयर ने ‘टॉक टू मेयर’ टेलीफोन शुरू की है। पिछले साल से ही इसे शुरू किया गया है। इसके माध्यम से निगम के तत्कालीन प्रशासक गौतम देव कुछ समस्याओं का समाधान कर पाये थे। अब उन्हें मेयर का दायित्व मिला है। इस कारण एक बार फिर टॉक टू मेयर’ शुरू किया गया है। हर शनिवार को एक घंटा लोगों की समस्यायों का समाधान के लिए उनसे टेलीफोन पर बात करेंगे मेयर। शनिवार को इसके तहत मेयर ने एक घंटे में 32 लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें पहले की ही तरह ज्यादातर लोगों पानी की समस्या को ही इसमें उठाया। इस पर मेयर श्रीदेव ने बताया कि लोगों ने उन्हें टेलीफोन पर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। जिनके समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को ठीक से पानी नहीं मिलरहा है, इसी कारण यह समस्या बार-बार सामने आ रही है। इस बार इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जायेगा।