सिलीगुड़ी नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल में चोरी की घटना सामने आने से फैली सनसनी  

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तो चोरों के द्वारा स्कूलों को भी नहीं बख्शा  जा रहा है. ऐसी  ही एक घटना सिलीगुड़ी नेताजी में गर्ल्स हाई स्कूल में सामने आयी हैं. स्कूल में चोरी की घटना सामने आने से शहर में  सनसनी फैल गई है। सिलीगुड़ी नगर निगम में 19 नम्बर वार्ड सुभाषपल्ली स्थित नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल में चोरों ने स्कूल दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया।

आपको बता दे की स्कूल में कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसके बावजूद चोर स्कूल का दरवाजा तोड़कर स्कूल में घोषित थे.  हालांकि वह स्कूल से कुछ भी ले जाने में सफल नहीं रहे हैं. लेकिन इस खबर फैलते ही सनसनी फैल गई है।

 जैसे यह खबर सामने आयी शिक्षकों के साथ काफी संख्या में अभिभावक भी एकत्रित हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस सीसीटीवी देखकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह स्कूलों में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

By Sonakshi Sarkar