कोलकाता पुलिस का मानवीय चेहरा ! खराब हुई स्कूल बस के छात्रों को समय पर स्कूल पहुँचाया

मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Setu) पर एक स्कूल बस खराब हो गई। बस के अंदर लगभग 30 से 50 छात्र-छात्राएं सवार थे। बच्चों को समय पर स्कूल पहुँचाने में देरी न हो, इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

ट्रैफिक पुलिस की एक वैन (van) को विद्यासागर सेतु पर लाया गया।  सार्जेंट इमरान के प्रयासों से, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 8 बजकर 20 मिनट तक सभी बच्चों को समय पर सिंघानिया स्कूल (Singhania School) पहुँचा दिया। कोलकाता पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की जा रही है।

By Sonakshi Sarkar