राजधानी रांची में पुरी (ओडिशा) की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन आज से शुरू हो गया है। यह रथ यात्रा 27 जून से 7 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभारंभ पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। प्रभात तारा मैदान से रथ यात्रा आरंभ होकर शालीमार बाजार चौक तक जाएगी। इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 10 दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण जैसे आयोजन भी होंगे। रथ यात्रा के मद्देनजर 27 जून से 7 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड और पुराना विधानसभा रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कार और शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कार तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। प्रभात तारा से जगन्नाथपुर बाजार तक भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
एचईसी, विधानसभा से आने वाले वाहन – तिरिल मोड़ होकर गंतव्य तक जाएंगे। रिंग रोड से शहर की ओर आने वाले वाहन – जेएससीए स्टेडियम व शालीमार बाजार होकर गुजरेंगे। धुर्वा की ओर से – प्रोजेक्ट भवन, चांदनी चौक होकर बिरसा चौक से शहर में प्रवेश करेंगे। पार्किंग की व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तुपुदाना, हटिया, धुर्वा गोलचक्कर के पास खाली मैदान, प्रभात तारा मैदान, तिरिल हेलीपैड, शहीद मैदान, पुराना विधानसभा मैदान और मौसीबाड़ी गोलचक्कार के पास विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से रथ यात्रा महोत्सव का आनंद लें।
