बैकंठपुर जंगल में लगी आग से चिंतित हैं वनवासी, वन विभाग की निष्क्रिय भूमिका पर उठा रहे हैं वनवासी सवाल

बैकंठपुर जंगल में लगी आग से वनवासी चिंतित हैं। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से जंगल में आग धधक रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जलपाईगुड़ी के बैकंठपुर जंगल के बेलाकोबा रेंज के बोदागंज से सटे नाधाबाड़ी इलाके आग लगी हुई है। इस आग को लेकर वन विभाग की निष्क्रिय भूमिका पर वनवासी सवाल उठा रहा है। साथ ही क्षेत्रवासियों में भी आक्रोश फैल गया है।बैकंठपुर जंगल में आग लगने की घटना कोई नयी नहीं है। इससे पहले भी अक्सर जंगल के अलग-अलग इलाकों में आग जलती देखी जाती रही है। लेकिन कभी भी वनकर्मी सही समय पर नहीं पहुंचते हैं। इस बार भी यही सब कुछ देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि पिछले कुछ दिनों से नदहबारी क्षेत्र में जंगल में आग लगी हुई है, लेकिन वनकर्मी आग बुझाना तो कोसों दूर, देखने भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जंगल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। वन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जंगल में आग लगने की इस घटना में कई जंगली जानवरों की मौत का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में जलपाईगुड़ी बेलाकोबा रेंजर चिरंजीत पाल ने कहा, मुझे एक पत्रकार के माध्यम से आग लगने की घटना की जानकारी मिली। जैसे ही हमें पता चला हम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल स्थिति सामान्य है। जलपाईगुड़ी के जंगलों में कभी-कभार आग लगने की ऐसी घटनाएं देखी जा सकती हैं। वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।

By Priyanka Bhowmick