बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने मचाया तहलका

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में तूफान ला दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए यह साबित कर दिया कि देशभक्ति सिनेमा के लिए दर्शकों का जुनून आज भी उतना ही मजबूत है। फिल्म की ओपनिंग इतनी दमदार रही कि बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

ट्रेड एक्सपर्ट और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत दर्ज की है। मेकर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 32.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने ‘डंकी’ (29.2 करोड़), ‘दंगल’ (29.19 करोड़), ‘रेस 3’ (29.17 करोड़), ‘मिशन मंगल’ (29.16 करोड़), ‘वॉर 2’ (29 करोड़), ‘धुरंधर’ (28 करोड़) और ‘बजरंगी भाईजान’ (27.25 करोड़) समेत कुल 22 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि यह पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री कर लेगी। 26 जनवरी को पड़ने वाली गणतंत्र दिवस की छुट्टी फिल्म के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो चार दिन के लंबे वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी छू सकती है।

By Arbind Manjhi