अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा आज कार्यकारिणी मीटिंग सिंड्रेला होटल में की गई

225

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा आज कार्यकारिणी मीटिंग सिंड्रेला होटल में की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा जी अग्रवाल, प्रांत अध्यक्ष बबीता जी बगड़िया, सचिव पिंकी जी धानुका, कोषाध्यक्ष सुनीता जी अग्रवाल और इसके साथ प्रांत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम संयोजिका आभा लाहोटी ने बताया कि हमारा सिलीगुड़ी में 2 दिन का कार्यक्रम होने जा रहा है। 1जून को हम लोग अपना घर में हमारा कमरा बनवाया था ।वहां ले गए और 2 जून सुबह 9:30 बजे से हमारी कार्यकारिणी मीटिंग चालू हो गई ।सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष मंजू खेमका ने पूरे उत्साह और सम्मान के साथ सबका स्वागत किया और संस्था के आगे आने वाले सेवा कार्यों के बारे में बताया ।सचिव सुनीता भरतिया और कोषाध्यक्ष अनीता लोहिया
का भरपूर सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का संचालन आभा लाहोटी, दिव्या कल्लानी,और रिंकू कंदोई ने किया। हमारी संस्था की मेंबरों ने भरपूर सहयोग रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में साथ इस अवसर पर हमने उदय स्कूल के बच्चों को बुलाकर 25 वीं वर्षगांठ पर 25 बच्चों को गिफ्ट हैंपर दिया और साथ में खाद्य सामग्री देकर सम्मान किया। आईसीएससी, बारहवीं कक्षा के शुभम अग्रवाल का सम्मान करें और चैतन्य खेमानी जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम में बंगाल का नाम पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके किया । गंगटोक की सुश्री दीपिका अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में बंगाल में प्रथम स्थान हासिल किया है। इन सभी का सम्मान भी हमारी महिला संगठन इन बच्चों के सुंदर भविष्य की कामना की । अखिल भरतिये मारवाड़ी महिला समल्लेनपिछले ७ सालों से समाज के उत्थान के लिए ज़रूरतमंद लोगो के लिये सेवा कार्य करते आ रही है ।