स्कूल की शिक्षिका का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, फिर भी स्कूल चलने से शिक्षक आतंकित

पुराने मालदा के एक स्कूल शिक्षिका का पूरा‌ परिवार कोरोना संक्रमित हैं, बावजूद इसके स्कूल में कामकाज होने से स्कूल के शिक्षकों में आतंक है। साथ ही छात्रों और अभिभावक भी डरे हुए हैं। घटना पुराने मालदा नगर पालिका के वार्ड 15 वार्ड के शिवराम पल्ली की है। जानकारी के अनुसार, गौड़ घोष हाई स्कूल की एक शिक्षिका के पति कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद भी वह शिक्षिका नियमित स्कूल आ रही हैं। इसी को लेकर विद्यार्थियों में आतंक है। स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कूल को बंद कर देने की मांग की है।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका रितिका  गुन मंडल ने बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका के पति कोरोना संक्रमित हुए हैं। लेकिन उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। इसे लेकर आतंकित होने की बात नहीं है। हम इस पर लगातार नजर रखें हुए हैं। हालांकि मंगलवार से वह शिक्षिका स्कूल नहीं आ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण विभिन्न शिक्षण संस्थानों को राजू सरकार ने बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि दाखिला, सिलेबस और पुस्तकों को देने का काम जारी है। इसी दौरान गौड़ घोष गर्ल्स हाई स्कूल की एक शिक्षिका के पति कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद भी वह शिक्षिका स्कूल आ रही थीं। इसके बाद से छात्रों और शिक्षकों में आतंक व्याप्त हो गया।

कुछ अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका को कोरोना नहीं हुआ है तो क्या उसके पति को तो हुआ है। दोनों घर में बंद ही रहते हैं। इसके बाद भी वह स्कूल आ रही हैं। इसी कारण हम आतंकित हैं। क्योंकि दाखिला होने के कारण नये छात्र स्कूल में सिलेबस और पुस्तकें लेने आ रहे हैं। जिस कारण उनमें भी संक्रमण फैलने की आशंका है। इसलिए स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि वे स्कूल को बंद कर दें।
प्रधानाध्यापिका रिथिका गुन मंडल ने बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका के पति कोरोना संक्रमित  हुए हैं। लेकिन शिक्षिका कोरोना संक्रमित नहीं हैं। वह मंगलवार से ही स्कूल नहीं आ रही हैं। आतंकित होने की बात नहीं है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *