पूरा हुआ घर का सपना, लॉटरी के माध्यम से 422 लोगों को मिला फ्लैट,  लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देंगी उनके घर की चाबी

65

सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लॉटरी के माध्यम से आवास उपलब्ध कराने के लिया आज लॉटरी का आयोजन किया।मंगलवार को सिलीगुड़ी बघायोतिन पार्क मैदान में लॉटरी का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी कावाखाली इलाके में कुल 422 लगों को फ्लैट दिये जायेंगे। इसी उद्देश्य से मंगलवार को इस लॉटरी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी सब-डिविजनल काउंसिल के चेयरमैन अरुण घोष व अन्य गणमान्य उपस्थित थे.आपको बता दें कि इस फ्लैट के लिए अनुसूचित, जनजाति समेत विभिन्न कोटे से 1848 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1828 आवेदन स्वीकार कर लिये गये थे। आज केवल इन्हीं आवेदकों ने लॉटरी में भाग लिया। चेयरमैन ने कहा आज जिनके नाम लॉटरी में निकले है, उन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाबी देंगी।