बच्चों की बाल-बाल बची जान, छात्रों को लेकर जा रही बस का पहिया निकला  

सिलीगुड़ी शहर में आज बड़ी दुर्घटना  होने से बची  गई। सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ इलाके में चलती एक निजी स्कूल बस का पहिया निकल गया। बस स्कूली छात्रों को सिलीगुड़ी से फुलबाड़ी स्थित एक निजी स्कूल ले जा रही थी, तभी जलपाई चौराहे के पास अचानक बस के पिछले दो पहिए गाड़ी से निकल गए।

इससे बस में सवार छात्रों में भगदड़ मच गई। बस में लगभग 17 छात्र सवार थे। यह घटना देखकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। छात्रों को बचाया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बच्चों को छोटी मोटी चोटें आईं हैं।

By Sonakshi Sarkar