जिला प्राइमरी विद्यालय की चेयरमैन ने जिले के प्राइमरी स्कूलों का किया दौरा

367

कोरोना संक्रमण के करीब दो सालों प्राइमरी स्कूल बंद हैं। इसी को देखते हुए इंग्लिश बाजार और कालियाचक के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी लेने के लिए मालदा जिला के प्राइमरी स्कूल की चेयरमैन बासंती बर्मन ने उनका दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में मिड डे मिल सहित अन्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।

कक्षाओं में टेबल-चेयर सही है कि नहीं अथवा शिक्षकों का कमरे की हालत ठीक है कि नहीं, सब कुछ देखा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के ‌निर्देश पर सोमवार से प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए पाड़ाय शिक्षालय शुरू किया गया है। इलाके में ही बच्चों को लेकर इसे शुरू किया गया है जो सप्ताह में ‌दो चलेगा। इसी को लेकर चेयरमैन ने प्राइमरी स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से स्कूल बंद हैं और की स्थिति जानने के लिए ही उन्होंने यह दौरा किया। इस दौरान इंग्लिश बाजार और कालियाचक एक नम्बर ब्लॉक इलाके के स्कूलों का परिदर्शन किया।