ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल के 8वें सीज़न की शानदार शुरुआत

ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल के 8वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इसका आयोजन गुवाहाटी में स्थित ज्योति चित्रबन में हो रहा है। इस सीजन की शुरुआत फिल्म ‘कूकी’ से हुई। गौरतलब है कि निरी मीडिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘कूकी’ डॉ. जुनमोनी देवी खौंड द्वारा निर्मित और प्रणब जे डेका द्वारा निर्देशित पहली हिंदी फिल्म है। डॉ. जुनमोनी देवी खौंड की फिल्म कूकी एक गैर-असमिया लड़की और उसके जीवन संघर्ष, प्रेम और बाधाओं की कहानी है जो असम की संस्कृति के विभिन्न रूपों को बखूबी दिखाती है।

इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता राजेश तैलंग, दीपानिता सरमा, रितु शिवपुरी, देवोलीना भट्टाचार्य, बोधिसत्व सरमा और असम के अभिनेता कमल लोचन, विभूति भूषण हजारिका, प्रीति कंगकाना, रंजीब लाल बोरा ने अभिनय किया है।

स्क्रीनिंग में मौजूद दर्शकों ने ‘कूकी’ की मुख्य कलाकार रितिशा खौंड को उनके साहसी और चुनौतीपूर्ण अभिनय के लिए खूब सराहा। कई कलाकारों ने कहा है कि अभिनेत्री रितिशा आने वाले समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान और जगह बनाने में कामयाब होंगी। बता दें कि रितिशा इससे पहले लोकप्रिय वेब सीरीज ‘इललीगल’ में ‘जैक’ के रूप में निभाए गए अपने किरदार के लिए सुर्खियों में आई थीं। डॉ. जुनमोनी देवी खौंड ‘तुला अरु तेजा’, ‘सुमा परसाटे’ जैसी असमिया फिल्में और असमिया, हिंदी, बंगाली और भोजपुरी भाषा में वेबसीरीज ‘अवैध’, ‘रोल प्ले’, ‘रूपांतर’ और ‘गैंगस्टार बबुआ’ जैसी वेबसीरीज बनाकर सांस्कृतिक जगत में योगदान दे चुके हैं।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *