बेडरूम में गले की नस कटी महिला का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस रायगंज

रायगंज शहर के घनी आबादी वाले रवींद्रपल्ली इलाके में शुक्रवार देर शाम   बेडरूम से गले की नस कटी हुई एक गृहिणी का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।  घटना से इलाके  के लोग सहमे हुए हैं। मृतक के घर का सामान जर्जर हालत में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि डकैती में बाधा देने पर महिला की  हत्या की गयी होगी । रायगंज थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार देर शाम शहर के बीचोबीच स्थित इलाके में  गृहिणी का शव बरामद किया गया। 

घटना शुक्रवार को रायगंज शहर के रवींद्रपल्ली इलाके की है. मृतक का नाम सुप्रिया दत्ता है। उनके पति देबाशीष दत्ता जिला परिषद इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। दंपति का केवल एक बेटा है। देबाशीष दत्ता आज  कार्यालय गये थे। बेटा स्कूल गया था ।  सुप्रिया देवी घर में  अकेली थी। देर शाम पड़ोसियों की बात सुनकर वह घर लौटे तो बेडरूम में पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। देबाशीष दत्ता ने बताया  दोपहर को  उनकी पत्नी बैंक गई थीं।

उसने कुछ पैसे भी लिए। इसी बीच यह मामला है। जिस कमरे में शव मिला है, उसके बगल के कमरे का फर्नीचर अव्यवस्थित  अवस्था में है। इधर घटना  की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर  पहुंचकर हालातों का जायजा लिया । रायगंज थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर मिलने के बाद वार्ड समन्वयक के प्रतिनिधि व तृणमूल नेता प्रियतोष मुखर्जी मौके पर पहुंचे. घटना पर उन्होंने घोर चिंता व्यक्त की। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *