चाय बागान के झाड़ियों के बीच लापता एएसआई का शव बरामद

जयगावं  थाने के  ट्रैफिक  पुलिस अधिकारी एएसआई रतन कर का शव चार दिनों से लापता होने के बाद   रविवार सुबह  हासीमारा-10 नंबर के बीच चाय बागान के सामने भूटान जाने वाले एशियाई राजमार्ग के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह जयगांव थाना, कालचीनी थाना, हासीमारा चौकी और अलीपुरद्वार की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी|  खोजी  कुत्ते द्वारा  दलसिंहपारा गोदाम लाइन तक की तलाशी ली गयी |  एएसआई रतन कर का   हेलमेट और बाइक भी  बरामद कर लिया गया हैं |  हासीमारा इलाके में  पुलिस के नाका चेकिंग प्वाइंट से महज 300 मीटर की दूरी पर उनका   शव मिला |यह  दुर्घटना अभी भी एक रहस्य है। मृत पुलिस अधिकारी का शव  प्लास्टिक में लिपटा मिला । अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जब रिपोर्ट आएगी,तब असली घटना का पता चलेगा ” गौरतलब है कि गत बुधवार दोपहर 12 बजे जयगावं  थाने से हासीमारा पुलिस ने उन्हें चेक प्वाइंट के लिए फोन किया था. इस पूरी घटना से भूटानी सीमा और उसके आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी |  मृतक की बेटी और उसके परिजन आज सुबह मौके पर पहुंचे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *