सिलीगुड़ी नगर निगम में बजट पर चर्चा के दौरान आज माहौल काफी गरमा गया. बजट पर चर्चा के दौरान वामपंथी पार्षदों ने बजट दस्तावेज यानि बजट के कॉपी फाड़ कर विरोध जताया।
इसके बाद वामपंथी पार्षदों ने बजट चर्चा सत्र का बहिष्कार। कांग्रेस भी बजट पर चर्चा सत्र से नदारद दिखी। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम का 10 करोड़ 53 लाख रुपये घाटे का बजट पारित हुआ था।
विपक्ष ने इस बजट को गरीब विरोधी बजट बताते हुए इसकी आलोचना की थी। इसके बाद आज शुक्रवार को बजट चर्चा सत्र के दौरान वामपंथी पार्षदों ने बजट की आलोचना की। वामपंथी पार्षदों ने बजट दस्तावेज फाड़ते हुए बाहर चले गए।