ठाकुर नगर रेलवे फाटक पर बिजली के तार टूटकर गिरने से उस रास्ते से आवाजाही ठप्प हो गयी। जिसके कारण सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। यहां तक की ट्रेनों को रोक दिया गया। जानकारी मिली है कि आज सुबह एक ट्रक के गोरामोड़ से ठाकुर नगर रेलवे फाटक को पार करने के दौरान ऊपर लगा बिजली का तार टूट गया। हादसों से बचने के लिए रेलगेट को तत्काल बंद कर दिया गया। नतीजतन यातायात ठप हो गयी। रेलवे फाटक के दोनों ओर एक किलोमीटर से अधिक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब एक घंटे तक यात्री फंसे रहे। कोई आधा घंटा, कोई एक घंटा, कोई अधिक समय से फंसा रहा। हालांकि रेलवे लाइन पर बिजली का तार टूटने की खबर लगते ही रेलकर्मी और सीआरपीएफ मौके पर पहुंचे। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एनजेपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मरम्मत का काम तेजी से शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस ने आरोपी ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये।