दस साइबर अपराधी धराये  50 एटीएम कार्ड बरामद

नवादा की पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पटना से मिले इनपुट पर ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी फ्लिपकार्ट से डिलीवरी में पार्सल पर डिस्काउंट देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।

साइबर थाने की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरोह के दस अपराधियों की झारखंड के कोडरमा, नालंदा व नवादा जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नगद समेत बड़ी संख्या में धोखाधड़ी से जुड़े आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। इनमें 95 हजार कैश, 33 मोबाइल, 03 लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 40 पासबुक, 25 चेकबुक, 80 सिम कार्ड, 01 चौपहिया वाहन व 35 पेज कस्टमर डेटा शीट शामिल हैं। नवादा के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया।

By Piyali Poddar