टेक्नो इंडिया समूह के सौजन्य से देश में पहली बार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में फैशन यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है। इसका बिल सोमवार को विधानसभा में सर्वसम्मति के साथ पारित किया गया। दरअसल उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य और देश का पहला स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी खुलने को है। टेक्नो इंडिया समूह के चेयरमैन डॉ. सत्यम राय चौधरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है। सत्यम राय चौधरी ने बताया कि सिलीगुड़ी के सुकना में स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है, इस विश्वविद्यालय के लिए 10.43 एकड़ जमीन ली गयी है। विश्वविद्यालय के लिए 198.5 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैशन यूनिवर्सिटी देश में कहीं भी नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर ही टेक्नो इंडिया ने इस यूनिवर्सिटी खोलने का प्लान बनाया। यहां फैशन के अलावा नर्सिंग, जर्नलिज्म एंड मास्क कम्युनिकेशन सहित अन्य विषयों के पाठन-पठन के साथ रिसर्च किया जायेगा। इस यूनिवर्सिटी से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 3500 लोगों को रोजगार प्रदान होंगे। इसमें 5 फीसदी सीट ऐसी आरक्षित रखी जायेगी जिसमें गरीब तबकों के प्रतिभावान छात्र आसानी से अपना नामांकन करा सकें।