टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. (टीपीईएम), भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी, ने आज साणंद, गुजरात में अपनी नई फैक्ट्री से यात्री वाहनों का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। यह घटना कंपनी के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसे यादगार बनाने के लिये विश्व-स्तरीय फैक्ट्री से टाटा ब्राण्ड की पहली कार निकाली गई। मौके पर टीपीईएम के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा और यात्री तथा इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसायों का नेतृत्व दल मौजूद था।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘’साणंद की नई टीपीईएम फैक्ट्री से पहली कार को निकलते हुए देखना हमारे लिये गौरव का क्षण है। हमने 12 महीनों के बेहद कम समय में इस कारखाने को सफलतापूर्वक रीटूल किया है और इसे नये स्तर पर पहुँचाया है, ताकि मौजूदा उत्पादों की बड़ी श्रृंखला और भविष्य में आने वाले मॉडल्स मिल सकें। मैं इस सहयोग के लिये गुजरात सरकार का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और हमारे कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूँ। उनके बिना यह उपलब्धि संभव न होती। मुझे विश्वास है कि यह फैक्ट्री टाटा मोटर्स और खासकर टीपीईएम को नई-नई उपलब्धियाँ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘टाटा मोटर्स के यात्री एवं इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय ने पिछले कुछ वर्षों में बाजार से बढ़कर वृद्धि की है। इस गति को बनाये रखने के लिये हमारे पास मजबूत योजनाएं हैं। हमारे पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में पहले से सक्रिय निवेशों और भविष्य के लिये तैयार ‘‘न्यू फॉरेवर’’ प्रोडक्ट्स की एक मजबूत पाइपलाइन है। मौजूदा क्षमताएं पूरी होने वाली हैं और नई सुविधा हर साल 300,000 यूनिट्स की अतिरिक्त अत्याधुनिक उत्पादन क्षमता देगी, जिसे बढ़ाकर 420,000 यूनिट्स प्रतिवर्ष किया जा सकता है।’’
औद्योगिक केन्द्र, जीआईडीसी साणंद में स्थित यह फैक्ट्री सप्लायर्स के एक मजबूत नेटवर्क के लिये सुलभ है। इसे 10 जनवरी, 2023 को फोर्ड इंडिया से अधिग्रहित किया गया था। 460 एकड़ में फैली यह सुविधा गुजरात में आईसीई और ईवी मॉडल्स बनाने के लिये टाटा मोटर्स का दूसरा संयंत्र होगी। यहाँ चार मेन शॉप्स हैं- स्टाम्पिंग, बॉडी कंस्ट्रक्शन, पेंट और फाइनल असेम्बली शॉप। इनमें ऑटोमेशन का ऊँचा स्तर और नई टेक्नोलॉजी है, ताकि सटीक विनिर्माण सुनिश्चित हो सके। इस सुविधा ने कई विश्व-स्तरीय टेक्नोलॉजीस को क्रियान्वित किया है, जो कि उद्योग में एक नया मापदण्ड स्थापित करेंगी।