टाटा नेक्सन ने 7 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया, रुपये तक का ऑफर 1 लाख कीमत का लाभ

भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने भारत की नंबर 1 एसयूवी नेक्‍सन के सातवें साल में इसकी 7 लाख गाडि़यां बिकने की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि का जश्‍न मनाया। नेक्‍सन को 2017 में लॉन्‍च किया गया था और इसने 2021 से लेकर 2023 तक लगातार तीन साल भारत की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली एसयूवी होने का कीर्तिमान हासिल किया है।  

नेक्‍सन 2018 में भारत की पहली जीएनसीएपी 5 स्‍टार रेटेड कार थी और इस तरह इसने भारत के सारे ऑटोमोबाइल्‍स के लिये एक मापदण्‍ड स्‍थापित किया। यह विरासत तभी से निरंतर जारी है। 2024 में न्‍यू जनरेशन नेक्‍सन को 2022 के ज्‍यादा बेहतर प्रोटोकॉल के मुताबिक जीएनसीएपी 5 स्‍टार रेटिंग मिली। फिर जल्‍दी ही Nexon.ev ने इसी महीने भारत-एनसीएपी से प्रतिष्ठित 5-स्‍टार रेटिंग हासिल की।


नेक्‍सन ने 41 प्रतिष्ठित पुरस्‍कार जीते हैं और इसका शानदार प्रदर्शन इसकी बिक्री में हुई तेज बढ़ोतरी से साबित होता है। पिछले केवल दो साल (2022 और 2023) में नेक्‍सन की 3 लाख से ज्‍यादा गाडि़यां बिकी हैं। ब्राण्‍ड नेक्‍सन कई पावरट्रेन्‍स जैसे कि पेट्रोलडीजल और इलेक्ट्रिक में उपलब्‍ध है। यह ब्राण्‍ड गुजरते वक्‍त के साथ और मजबूत ही हुआ है। श्रेणी में अग्रणी इसकी डिजाइनसेगमेंट में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर्स और अत्‍याधुनिक तकनीक के अनुभव ने इसे कई प्रशंसक दिये हैं।

By Business Bureau