टाटा मोटर्स ने नेट-ज़ीरो उत्‍सर्जन की दिशा में तेजी से रुख करने के लिये यूएन-समर्थित लीडइट पहल के साथ भागीदारी की

70

टाटा मोटर्स, ऑटोमोटिव उद्योग की अग्रणी कंपनी है, ने लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री  ट्रांजिशन (लीडइट) के साथ भागीदारी करने की घोषणा की है। लीडइट एक वैश्विक गठजोड़ है, जिसे स्वीीडन और भारत की सरकारों ने सितंबर 2019 में यूएन क्लाकइमेट एक्शमन समिट में लॉन्चऔ किया था। लीडइट के सदस्यह के तौर पर टाटा मोटर्स दुनिया की सबसे बेहतरीन पद्धतियों की ताकत का फायदा उठाएगी, नीति-निर्माण को प्रभावित करेगी और दूसरे सदस्योंे के साथ मिलकर अपने क्लाोइमेट एक्शसन प्लापन्सर को मजबूत करेगी। इस तरह, नेट-ज़ीरो उत्स र्जन का रुख करने की दिशा में तेजी आएगी।

इस घटना के बारे में टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ सस्टे नेबिलिटी ऑफिसर एसजेआर कुट्टी ने कहा,  ‘’हम लीडइट के साथ भागीदारी करके उत्सा हित हैं। यह एक महत्व पूर्ण उपलब्धि है, जो पर्यावरण को स्थिर बनाने के लिये हमारे गहन समर्पण को दिखाती है। 2040 तक अपने यात्री वाहनों और 2045 तक अपने वाणिज्यिक वाहनों के व्य0वसाय में शून्यव उत्स4र्जन हासिल करने के लिये हमारा संकल्पव पर्यावरण के अनुकूल भविष्यम के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। लीडइट के साथ जुड़कर हम इन महत्वानकांक्षी लक्ष्योंि के करीब जाने के लिये प्रेरित होते हैं। स्थामयित्वुपूर्ण बदलाव की दिशा में हमारा सफर आसान होता है। इस साझेदारी से ना सिर्फ हम तेजी से नेट-ज़ीरो की ओर ट्रांजिशन करने के करीब आयेंगे बल्कि यह ऑटोमोटिव उद्योग में बदलाव के वातावरण को भी प्रेरित करेगा। हमें लीडइट से जुड़ीं दूसरी अग्रणी कंपनियों के साथ काम करने के लिए उत्सुगक हैं। हम साझा जानकारियों और संयुक्तं प्रगति के लिये एक गतिशील परितंत्र बनाएंगे। साथ मिलकर हमारा मकसद ऑटोमोटिव उद्योग को आगे ले जाना और सभी के लिये स्था यित्वरपूर्ण भविष्य  का समर्थन करना है।’’

टाटा मोटर्स का ग्रुप में स्वाकगत करने को लेकर ग्रुप का उत्सा्ह बताते हुए, स्वी डन की जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री और लीडइट की को-चेयर रोमिना पौरमोखतारी ने कहा, ‘‘यह सदस्यरता सप्लााई चेन के एक विश्वु-अग्रणी मैन्युोफैक्च रर की नेट ज़ीरो के लिये महत्व्पूर्ण प्रतिबद्धता का संकेत देती है। हमारे उद्योग का कायाकल्प‍ करने में मांग के संकेत महत्व  रखते हैं। बदलाव की चुनौतियों वाले क्षेत्रों में बातचीत को बढ़ावा देना और भागीदारियों को मजबूत करना जलवायु में उत्सषर्जनों को कम करने का मूल है। स्वी डन में उद्योग पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक बदलाव कर रहा है और हमें दुनियाभर में बदलाव को प्रेरित करने की आशा है। हम अपने अग्रणी भागीदारों के समूह में टाटा मोटर्स को देखने के लिए उत्सुअक हैं।’ टाटा मोटर्स शून्यर-उत्सरर्जन वाले उत्पामदों, नवीकरण-योग्यै ऊर्जा, चक्रीय अर्थव्यरवस्था्, वाटर न्यूयट्रैलिटी और जैव-विविधता में उल्लेकखनीय प्रगति करते हुए स्था।यित्वू को व्यीवसाय के कायाकल्पग के रूप में अपना रही है। कंपनी नवीकरण-योग्यथ ऊर्जा की 109 एमडब्यूा    क्षमता स्थाूपित कर चुकी है और अगले तीन वर्षों में लगभग 300 एमडब्यूय    और भी जोड़ने की योजना में है। इस तरह से वह एक आरई100 कंपनी बन सकेगी। पिछले 3 वर्षों में टाटा मोटर्स ने अपने स्कोगप 1+2 उत्सलर्जनों की तीव्रता को 44% कम किया है। वह कम उत्संर्जन वाले, पावरट्रेन के अन्यी कई विकल्पोंर के साथ इलेक्ट्रिक एवं शून्य  उत्स्र्जन वाहनों की क्रांति कर रही है। इससे उसके स्को्प 3 उत्स्र्जनों में ज्यायदा डीकार्बनाइजेशन होगा।