टाटा मोटर्स ने कोलकाता में अत्याधुनिक व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी का किया उद्घाटन

भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज कोलकाता में अपनी रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी (RVSF) लॉन्‍च की है। यह देश में इस तरह की 8वीं फैसिलिटी है। इस अत्‍याधुनिक सुविधा का नाम ‘Re.Wi.Re – Recycle with Respect’ है। यह अत्‍याधुनिक सुविधा स्‍थायी एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाती है। यह हर साल ऐसे 21,000 वाहनों को सुरक्षित तरीके से खोलकर अलग कर सकती है, जिसकी उपयोगिता समाप्‍त हो चुकी हो। इस आरवीएसएफ का परिचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर सेलाडेल सिनर्जीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इस फैसिलिटी में सारे ब्राण्‍ड्स के यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों था टू व्‍हीलर्स एवं थ्री व्‍हीलर्स को जिम्‍मेदार तरीके से स्‍क्रैप किया जा सकता है।  इस उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री स्नेहासिस चक्रवर्ती, कोलकाता के मेयर और पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास और नगर मामलों के माननीय मंत्री श्री फिरहाद हकीम, जिन्‍होंने वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में भाग लिया, पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग के सचिव डॉ. सौमित्र मोहन (आईएएस), और टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड श्री राजेश कौल के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार और टाटा मोटर्स के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कंपनी अब जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, पुणे और गुवाहाटी में रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपेज सेंटर चला रही है। कोलकाता सुविधा पूर्वी भारत में तीसरा Re.Wi.Re सेंटर है, जिससे इस क्षेत्र के ग्राहकों को बेहतर पहुंच मिलेगी। 

इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री स्नेहासिस चक्रवर्ती ने कहा, “टाटा मोटर्स के Re.Wi.Re का उद्घाटन हमारे लोगों के लिए स्वच्छ और बेहतर भविष्य की दिशा में एक स्वागतयोग्य कदम है। यह पहल नए, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल वाहनों को अपनाने में मदद करेगी और परिवहन क्षेत्र में सर्कुलर अर्थव्यवस्था के अवसर पैदा करेगी। हम टाटा मोटर्स, सेलाडेल सिनर्जीज और सभी भागीदारों का आभार व्यक्त करते हैं जो इस पहल को हमारे राज्य में लेकर आए।”

इस अवसर पर कोलकाता के मेयर और पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास और नगर मामलों के माननीय मंत्री श्री फिरहाद हकीम ने कहा, “टाटा मोटर्स के आरवीएसएफ का शुभारंभ सतत् विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे हमारे राज्य में पर्यावरणीय बोझ को कम करने और संपूर्ण सेहत को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह सुविधा राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। हम टाटा मोटर्स की इस दूरदर्शी पहल की सराहना करते हैं।” 

इस मौके पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड श्री राजेश कौल ने कहा, “टाटा मोटर्स पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान और सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए समर्पित है। पश्चिम बंगाल में पहला Re.Wi.Re और देश का आठवां सेंटर खोलना हमारे वाहन स्क्रैपिंग सिस्टम को बेहतर बनाने का बड़ा कदम है। आठ टाटा मोटर्स आरवीएसएफ सेंटर्स के साथ, हमारी हर साल 1.3 लाख से ज्यादा वाहनों को नष्ट करने की क्षमता है। हमें सुरक्षा, नियमों का पालन करने और पर्यावरण की देखभाल के साथ भारत के वाहन स्क्रैपिंग सिस्टम को बदलने पर गर्व है।” 

By Business Bureau