टाटा मोटर्स के फ्लीट एज ने 5 लाख कमर्शियल वाहनों को डिजिटल तरीके से जोड़ा

भारत में कमर्शियल वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज अपने डेडिकेटेड कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म फ्लीट एज के साथ 5 लाख कमर्शियल वाहनों को जोड़ने की घोषणा की है। वाहनों के कुशल प्रबंधन के लिए विशेषतौर पर डिजाइन किया गया, फ्लीट एज स्मार्ट टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल कर वाहन का अपटाइम बढ़ाता है और सड़क सुरक्षा में सुधार करता है। यह प्लेटफॉर्म इससे जुड़े हर वाहन की स्थिति, सेहत, जगह और ड्राइवर के व्यवहार पर वास्तविक समय में कार्यवाही के योग्य जानकारियाँ साझा करता है। इस प्रकार वाहनों के मालिक एवं प्रबंधक परिचालन क्षमता को बढ़ाने, लॉजिस्टिक्स खर्च कम करने और अपना फायदा बढ़ाने के लिये बेहतर फैसले कर सकते हैं। अपनी तरह की इस पहली उपलब्धि को हासिल करने के बारे में श्री भारत भूषण, हेड- डिजिटल बिजनेस, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स ने कहा, ‘टाटा मोटर्स लॉजिस्टिक्स को शानदार और सक्षम बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। फ्लीट एज अपने महत्वपूर्ण मजबूत प्रस्ताव, डाटा पर आधारित इंटेलिजेंस, रियल-टाइम जानकारियों और वाहन के पूर्वानुमान के साथ इस कोशिश में एक असली गेमचेंजर रहा है। इससे फ्लीट का ज्यादा स्मार्ट प्रबंधन संभव हुआ है। हमारे लाखों ग्राहकों को इसके इस्तेमाल से फायदा हो रहा है। उनकी परिचालन क्षमता बढ़ रही है और ट्रकों के स्वामित्व की कुल लागत कम हो रही है। सच्चे भागीदार के तौर पर हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उनका बिजनेस ज्यादा सफल हो।’’

फ्लीट एज अपने यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। यह वाहन में पहले से इंस्टॉल किये गये विभिन्न सेंसर्स से मिलने वाले कई इनपुट्स दिखाता है। इस प्रकार वाहन की सेहत पर लगातार नजर रखी जा सकती है और सही समय पर मैंटेनेन्स के लिये अलर्ट्स से वाहन का अपटाइम बढ़ाया जा सकता है। ईंधन की बचत करने वालीं तकनीकें बताने के लिये यह ड्राइविंग के तरीकों का विश्लेषण भी करता है और ड्राइवर के व्यवहार पर नजर रखता है। टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन, मीडियम और हैवी ट्रक्स तथा बसें फ्लीट एज के साथ तैयार हैं, क्योंकि उनमें एक 4G सिम लगा है। टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) एआईएस 140 कॉम्प्लाएंट है और इसमें सुरक्षा के फीचर्स हैं।

एडवांस्ड एल्गोरिदम्स कई मापदण्डों पर इन स्मार्ट वाहनों के डाटा इनपुट्स का विश्लेषण करते हैं, ताकि कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा सकें। इसके मुताबिक गाडि़यों के मालिक और प्रबंधक अपने बिजनेस की जरूरत के अनुसार बेहतर ढंग से समझदारी से फैसले कर सकते हैं। फ्लीट एज प्लेटफॉर्म के सबसे बढि़या इस्तेमाल के लिये वह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार स्टैण्डर्ड और एडवांस सब्सक्रिप्शन स्कीमों में से चुन सकते हैं।

By Business Bureau