टाटा मोटर्स ने ओडिशा सरकार को 181 विंगर वेटरनेरी वैन्‍स की आपूर्ति की

35

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली, भारत की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज उड़ीसा सरकार को 181 विंगर वेटरनेरी वैन्‍स आपूर्ति करने की घोषणा की है। इन वाहनों को उड़ीसा के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा सरकार और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों के साथ हरी झंडी दिखाई। विशेष आधार पर कस्‍टमाइज़ की गई टाटा विंगर का इस्‍तेमाल उड़ीसा सरकार के पाशुपालन एवं पशुचिकित्‍सा सेवा निदेशालय के द्वारा वेटरनेरी वैन्‍स के रूप में किया जाएगा। सरकारी संस्‍था के नियमों एवं शर्तों के अनुसार टाटा मोटर्स टॉप बिडर बनकर उभरी और उसने अत्‍याधुनिक खूबियों वाले फुली-बिल्‍ट विंगर वेटरनेरी वैन्स का बेड़ा सुपुर्द किया है। ई-बिडिंग की प्रक्रिया सरकारी ई-मार्केटप्‍लेस के माध्‍यम से हुई थी। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स के बिजनेस हेड – सीवी पैसेंजर्स, श्री रोहित श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘’टाटा मोटर्स उड़ीसा सरकार को 181 वेटरनेरी वैन्‍स की आपूर्ति करते हुए प्रसन्‍न है, जिससे पशु स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा को सुलभ बनाने का एक नया युग आरंभ हो रहा है।

विशिष्‍ट उद्देश्‍यों के लिये निर्मित विंगर वेटरनेरी वैन्‍स की आपूर्ति के साथ हम व्‍यापक पशुचिकित्‍सा सेवाओं के लिये सरकार के लक्ष्‍य के प्रति वचनबद्ध हैं। इन अभिनव वैन्‍स को ओडिशा में सक्षम परिचालन सुनिश्चित करने के लिये सावधानी से निर्मित किया गया है।‘’ टाटा विंगर बेहतर टॉर्क और ईंधन की किफायत वाले 2.2 लीटर डाइकोर इंजन से शक्ति प्राप्त करती है। इसमें एक इको स्विच और गियर शिफ्ट भी हैं, जो ईंधन क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। विंगर की 25.8% की श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ग्रेड-एबिलिटी खड़ी चढ़ाई और फ्लाईओवर्स पर संचालन को आसान बनाने में मदद करती है।

इसके अलावा, एंटी-रोल बार्स और हाइड्रोलिक शॉक एब्‍जॉबर्स वाला विंगर का अलग फ्रंट सस्‍पेंशन आसान यात्रा सुनिश्चित करता है और उसका मोनोकॉक बॉडी डिजाइन भी ऐसा ही करते हुए ड्राइविंग में कार जैसी गतिशीलता देता है। इसमें आवाज, कंपन और कर्कशता (एनवीएच) कम रहती है।