टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से 1350 बस चेसिस का ऑर्डर मिला

टाटा मोटर्स, कमर्शियल वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, ने आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस चेसिस की 1350 यूनिट्स की आपूर्ति करने का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। अंतर्शहरी एवं लंबी दूरी की यात्रा के लिये विकसित, टाटा एलपीओ 1618 उत्सर्जन के बीएस6 प्रोटोकॉल्स के मुताबिक है। यह शानदार प्रदर्शन करती है और यात्रियों को जबर्दस्त आराम देती है तथा श्रेणी में सबसे बेहतरीन टोटाल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप (टीसीओ) की पेशकश करती है। टाटा मोटर्स को यह ऑर्डर सरकार की निविदा प्रक्रिया के माध्यम से हुई एक प्रतिस्पर्द्धी ई-बिडिंग प्रोसेस के बाद मिला है। बस चेसिस की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

ऑर्डर प्राप्त करते हुए, श्री रोहित श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट एण्ड बिजनेस हेड- सीवी पैसेंजर्स, टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘सार्वजनिक परिवहन को ज्यादा प्रभावी एवं एफिशिएंट बनाना हमारा मिशन है। हम उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार और यूपीएसआरटीसी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें एक बार फिर आधुनिक बस चेसिस की आपूर्ति करने का मौका दिया है। टाटा एलपीओ 1618 अपनी मजबूत बनावट, अच्छी गुणवत्ता की इंजीनियरिंग और कम मेंटेनेन्स के कारण एक प्रमाणित वर्क हॉर्स है। इसे ज्यादा अपटाइम और परिचालन के उचित कुल खर्च के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता के लिये डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। हम यूपीएसआरटीसी के मार्गदर्शन के मुताबिक सप्लाई शुरू करने के लिए तत्पर हैं।’’

टाटा मोटर्स भारत के विभिन्न शहरों एवं राज्यों में आधुनिक बसें और सार्वजनिक परिवहन समाधान प्रदान करने में आगे रही है। अब तक राज्य एवं सार्वजनिक परिवहन के कई उपक्रमों को 58,000 से ज्यादा बसों की आपूर्ति की गई है। भारत की सड़कों पर कई हजार बसें लगातार सफलतापूर्वक चल रही हैं। वे शहरों और कस्बों को दूर-दराज के इलाकों से जोड़ती हैं और यात्रियों के लिये आरामदायक यात्रा को संभव बना रही हैं।

By Business Bureau