टाटा मोटर्स कारोबार को दो अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटेगी

वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा। वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रि क वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित यात्री वाहन व्यवसाय और इससे संबंधित निवेश रहेंगे।

 कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा।

By Business Bureau