बुधवार से भक्तों के लिए खुल जाएगा तारापीठ मंदिर

345

कोविड-19 संकट की वजह से करीब एक माह से बंद पड़े पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शक्तिपीठ तारापीठ को आखिरकार बुधवार से दोबारा भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। सोमवार को मंदिर प्रबंधन ने इस बारे में बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया है। हालांकि इस बार भी मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर कई तरह की पाबंदियों का पालन करना होगा। मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तस्वीर लेने की भी मनाही होगी। मां की मूर्ति अथवा पैरों को स्पर्श नहीं किया जा सकेगा। मंदिर के अंदर प्रवेश करने के बाद शारीरिक दूरी का विशेष तौर पर पालन करना होगा। इसके अलावा मास्क सैनिटाइजर और अन्य कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन अनिवार्य है।
 उल्लेखनीय है कि राज्य में महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था।