पितृ अमावस्या में तराई शक्ति ने किया सेवा कार्य

119

सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी में होती रिमझिम बारिश के बीच भी लायंस क्लब ऑफ तराई शक्ति ने अपना सेवा कार्य जारी रखा । 5 जुलाई को क्लब ने अपने तीन कार्यक्रम को किये ।ये कार्यक्रम हरेंद्र शर्मा मेमोरियल गुरुकुल में किया गया था। “तृप्ति”फूड फॉर ऑल कार्यक्रम के तहत स्कूल के 85 बच्चों को फूड पैकेट बांटे गए और उन्हें पढ़ाई संबंधित स्टेशनरी भी बांटी गई,इस कार्यक्रम समान प्रकार बच्चे बहुत ही खुश ओर उत्साहित लग रहे थे, उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।इसी के साथ-साथ क्लब के “हरीतिमा” कार्यक्रम के तहत 85 बच्चों को पौधे वितरित किए गए तथा बच्चों को पर्यावरण को सही रखने के लिए पौधों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। गुरुकुल के शिक्षक गणों का भी खादा पहनाकर तथा पौधों का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन भारती बिहानी ने किया।चेयरपर्सन अजिता गोयल,भारती बिहानी एवं स्वेता बंसल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की।कार्यक्रम में पितृ अमावस्या में तराई शक्ति ने किया सेवा कार्य सिलीगुड़ी में होती रिमझिम बारिश के बीच भी लायंस क्लब ऑफ तराई शक्ति ने अपना सेवा कार्य जारी रखा । आज 5 जुलाई को क्लब ने अपने तीन कार्यक्रम को किये ।ये कार्यक्रम हरेंद्र शर्मा मेमोरियल गुरुकुल में किया गया था। “तृप्ति”फूड फॉर ऑल कार्यक्रम के तहत स्कूल के 85 बच्चों को फूड पैकेट बांटे गए और उन्हें पढ़ाई संबंधित स्टेशनरी भी बांटी गई, सामान पाकर बच्चे बहुत ही खुश ओर उत्साहित लग रहे थे, उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।इसी के साथ-साथ क्लब के “हरीतिमा” कार्यक्रम के तहत 85 बच्चों को पौधे वितरित किए गए तथा बच्चों को पर्यावरण को सही रखने के लिए पौधों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। गुरुकुल के शिक्षक गणों का भी खादा पहनाकर तथा पौधों का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन भारती बिहानी ने किया।चेयरपर्सन अजिता गोयल,भारती बिहानी एवं स्वेता बंसल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की।कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट नम्रता अग्रवाल तथा सेक्रेटरी वंदना सिंहल के मौजूदगी में क्लब की अन्य सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चढ़कर हिस्सा लिया।