तराई लायंस ब्लड बैंक ने जताया रक्तदान शिविर आयोजकों सम्मानित किया

44

सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक ने वर्ष 2023- 24 के रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले 35 आयोजकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया

सिलीगुड़ी: – विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 14 जून को आभार-2024 के कार्यक्रम के अंतर्गत सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक ने वर्ष 2023- 24 के रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले आयोजकों का आभार व्यक्त किया। तराई लायंस ब्लड बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक सह उप प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय मल्लिक जिन्होंने ब्लड बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। सम्मानित अथिति के रूप में उपस्थित थे लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ डीजी सुरेश सिंहल।कार्यक्रम में वीडीजी प्रथम इलेक्ट सुरेश अग्रवाल, वीडीजी द्वितीय इलेक्ट पंकज मस्करा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक ने वर्ष 2023-24 में ऐतिहासिक 447 रक्तदान शिविर आयोजित किये और इसी के अंतर्गत 35 सर्वश्रेष्ठ करने वाले आयोजकों को आभार के साथ स मानित किया गया। इस कड़ी में 5 सर्वश्रेष्ठ कैंप आयोजित करने वालो में लायंस उदय, मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा, उत्तरबंग सेवा भारती सिलीगुड़ी, ब्लड पॉइंट सिलीगुड़ी, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति शामिल है।लायंस तराई अध्यक्ष कमलेश गिलड़ा ने सभी का स्वागत किया, ब्लड बैंक चेयरमैन सुशिल बजला ने ब्लड बैंक की संक्षिप्त जानकारी दी। अतुल झंवर ने सभी आयोजकों को ब्लड बैंक की रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि उनके कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। कार्यक्रम संयोजक अनिल गोयल संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन कमल सिंह कुण्डलिया ने दिया।