काबुल: भारतीय दूतावास में घुसा तालिबान, खंगाले दस्तावेज

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर कुछ लोग भारत में मुबारकबाद दे रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास के दफ्तरों में घुसना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार काबुल में स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के लड़ाके घुस गए हैं और इसके अलावा कंधार तथा हेरात में मौजूद कॉन्सुलेट के दफ्तरों में भी तालिबान के लड़ाके अंदर दाखिल हुए हैं। तालिबान के लड़ाके भारतीय दूतावास में घुसकर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं और वहां पर मौजूद गाड़ियों को अपने साथ लेकर चले गए हैं।

तालिबान भले ही दावा करे कि वह किसी से बदला नहीं लेगा, लेकिन संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट में हकीकत सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेरिका या उसकी अगुवाई वाली NATO सेना का साथ देने वाले अफगानियों की खोज में तालिबान घर-घर जाकर तलाशी ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तालिबान ने उन लोगों की लिस्ट तैयार की जिन्हें वह गिरफ्तार करना चाहता है। साथ ही इन लोगों को धमकी दे रहा है कि वे सामने नहीं आए तो उनके परिवार के लोगों को मार दिया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *