08
May
जन्म देने के बाद ही किसी अज्ञात कारण से माता-पिता ने उस मासूम को अस्पताल के बाहर छोड़ दिया। आज उसे एक अमेरिकन दंपति ने अपना लिया व बड़े ही प्यार से उसे अपने साथ अपने घर ले गये। आखिरकार अनाथ बच्ची को माता पिता का प्यार मिला। लगभग तीन साल पहले एक दंपति ने उस मासूम को लावारिश छोड़ दिया था। लेकिन कली को अस्पताल की ओर से बचा लिया गया और गंभीर हालत में तुफानगंज महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कली अस्पताल में इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो गयी। तुफानगंज महकमा अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल…