UTTAR DINAJPUR

सबुज साथी योजना के तहत 510 विद्यार्थियों को दी गयी साइकिल

सबुज साथी योजना के तहत 510 विद्यार्थियों को दी गयी साइकिल

राज्य सरकार की ओर से संचालित सबुजसाथी परियोजना के तहत शनिवार को उत्तर दिनाजपुर  जिले के कालियागंज में विद्यार्थियों को साईकिल प्रदान की गयी। कालियागंज शहर से सटे धनकैल ,कृषक बाजार से राधिकापुर,  पुरग्राम, डालीगांव एवं लखीपुर हाई स्कूल के कुल 510 विद्यार्थियों को आज  इस योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई।  गौरतलब है कि  सरकारी स्कूल के नौवीं श्रेणी के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में सुविधा हेतु  इस योजना के तहत साईकिल दी जाती है। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से सबुजसाथी  योजना के तहत यहा योजना शुरू की गयी है।  वहीँ  सरकार की ओर से साइकिल…
Read More
ब्लॉक प्रशासन ने दिव्यांगों को दी व्हील चेयर साइकिल

ब्लॉक प्रशासन ने दिव्यांगों को दी व्हील चेयर साइकिल

 उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी ब्लाक के दिव्यांग लोगों को शुक्रवार को प्रशासन की ओर से साईकिल प्रदान की गई। कर्णदिघी  ब्लॉक की नौ ग्राम पंचायत के कुल 42 दिव्यांग लोगों को आज साइकिल दी गयी। इस अवसर पर कर्णदिघी के बीडीओ विजय मोक्तान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। आज कर्णदिघी बीडीओ कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को व्हील चेयर  व साइकिल प्रदान की गयी। कार्यक्रम में स्थानीय बीडीओ समेत स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.  
Read More