17
Oct
जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत बारोघरिया इलाके की सड़क बदहाल हालत में है। इससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने इन खराब सड़कों की मरम्मत की मांग की है। जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी प्रखंड के बारोघरिया क्षेत्र के वैद्य आश्रम बूथ के मल्लिकपाड़ा व कामारपाड़ा इलाके में सड़कों का बुरा हाल है। अगर थोड़ी सी भी बारिश होती है, तो आपको सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है। तेज बारिश होने पर स्थिति और भी विकट हो जाती है। स्कूली बच्चों से लेकर रोजाना आने-जाने वालों तक के लिए सड़क की समस्या ने विकराल…