29
Mar
मालदा में लगी भीषण आग में गौशाला में रखी 7 बकरियां जलकर राख हो गयी| यह घटना हरिश्चंद्रपुर-1 प्रखंड के रशीदाबाद ग्राम पंचायत के भक्तिपुर गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे घटित हुई| इस घटना में आप्ताप हुसैन घायल हो गये|आप्ताप हुसैन ने कहा कि उन्होंने सोमवार की रात गौशाला में मच्छरों को भगाने के लिए एक कॉयल जलाया था। तत्पश्चात गौशाला में आग लग गई और वह आग फैल गयी| जिससे पूरा गौशाला जल गया| स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े लेकिन काबू नहीं कर सके। उसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी| तुलसीहाटा दमकल कार्यालय से एक…